स्वर्गीय बीना बिष्ट पर्यावरण एवं सांस्कृतिक मेला 12 मई से शुरू

Team PahadRaftar

केएस असवाल गौचर

स्व. बीना बिष्ट स्मृति पर्यावरण संवर्द्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला गुरुवार 12 मई से शुरू

स्वर्गीय बीना बिष्ट स्मृति पर्यावरण संवर्द्धन एवं सांस्कृतिक विकास मेला दो दिवसीय 12 मई एवं 13 मई को डांडा खाल (बरतोली) रानीगढ़ क्षेत्र चमोली में आयोजित किया जा रहा है। बरतोली निवासी स्व. कुमारी बीना बिष्ट ने 12 मई 1999 को बरतोली के जंगलों में लगी भीषण आग को बुझाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इसी वीर बाला की याद में प्रतिवर्ष यह मेला बरतोली में क्षेत्रीय लोगों द्वारा आयोजित किया जाता है। मेला अध्यक्ष भरत बिष्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता रवि बिष्ट ने बताया कि इस बार मेले में पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन विचार गोष्ठी के साथ विभिन्न नवयुवक एवं महिला मंगल दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित होंगी जिसमें झिरकोटी न्याय पंचायत के महिला मंगलदल द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता व स्कूली बच्चों द्वारा प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। इस बार मेले में पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले को मैती पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। मेले का शुभारंभ प्रथम दिवस 12 मई को मुख्य अतिथि जिल्ला पंचायत सदस्य व पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष चमोली रुद्रप्रयाग विनोद नेगी करेंगे।
द्वितीय दिवस 13 मई मेले का आरम्भ और समापन मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधान सभा क्षेत्र से विधायक अनिल नोटियाल होंगे। मेले में विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख कर्णप्रयाग चन्द्रेश्वरी रावत, नगरपालिका अध्यक्ष गौचर अंजू बिष्ट,
दुग्ध संघ अध्यक्ष रेखा बिष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख कर्णप्रयाग प्रदीप चौहान, वन्य क्षेत्र अधिकारी चमोली, ग्राम प्रधान – गड़बू संजय चौधरी जी, रहेंगे।

Next Post

आस्था : राजस्थान के मोहनलाल ने आठ माह में पुरी की बदरीनाथ धाम की यात्रा - संजय कुंवर जोशीमठ

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही यहां हर दिन हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर हर दिन देश के विभिन्न प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कोरोना के बाद पूरी तरह से खुले चारों धामों में तीर्थ यात्रियों […]

You May Like