जोशीमठ: पर्यटन गांव द्रोणागिरी में बर्फीले तूफान से मकानों की छतें उड़ी

Team PahadRaftar

नीति घाटी के दूरस्थ पर्यटन गांव द्रोणागिरी में बर्फबारी और बर्फीले तूफान से हुआ नुकसान

संजय कुंवर,द्रोणागिरी गांव

चमोली की नीती घाटी के दूरस्थ ऋतु प्रवासी गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी व बर्फीली तूफान अंधड़ से कई घरों, मवेशियों के गौशालाओं और पैदल रास्तों को हुआ भारी नुकसान।

सीमांत जोशीमठ के उच्च हिमालय क्षेत्रों में विगत तीन चार दिनों से दोपहर बाद लगातार बर्फबारी व तेज हवाएं चल रही है जिससे विकासखंड जोशीमठ के सबसे दूरस्थ ऋतु प्रवासी पर्यटन गांव द्रोणागिरी में कई मकानों के छते बर्फीली हवा से उड़ गई हैं जिससे गांव के कई घरों को नुकसान पहुंचा है। वहीं कल शाम से भी लगातार मौसम के बदले मिजाज के साथ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से द्रोणागिरी बागनी घाटी में लगातार बर्फबारी हो रही, आज सुबह तक लगभग एक से दो फीट के बीच बर्फ द्रोणागिरी गांव में जम गई। आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं जहां मैदानी इलाकों में लोग गर्मी की तपिश में तपे जा रहे वहीं पहाड़ों में उच्च हिमालई क्षेत्रों के दूरस्थ गांव द्रोणागिरी सहित अन्य नीति माणा घाटी के गांवों में आज इसी तरह से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ताजा हिमपात हुआ है। जिसके चलते इन ऊंचे पठारी घरों में गर्मियों के प्रवास हेतु पहुंचने वाले ऋतु प्रवासी परिवारों को अपने मवेशियों के साथ पहुंचने में थोड़ा और समय लगेगा।

बता दें कि आजकल द्रोणागिरी क्षेत्र के लोग अपने शीतकालीन प्रवास जनपद चमोली के नदी तट के मैदानी भागों में निवास करते है और ग्रीष्मकाल में छह माह के लिए अपने पुश्तैनी द्रोणागिरी घाटी की ओर रुख करते है, उच्च हिमालई द्रोणागिरी क्षेत्र में पिछले तीन चार दिन से लगातार खराब मौसम के कारण इस घाटी के लोग गर्मियों के प्रवास से पहले अपने मूल गांव के घरों का जायजा लेने गए तो वहां पर इस तरह के हालत देख अचंभित हो गए। यहां कई घरों के छते बर्फीली हवाएं से उड़ी हुई नजर आई है। वहीं आज की ताजा बर्फबारी से भी द्रोणागिरी गांव में टूटे हुए घरों में बर्फ और पानी घुसने से भी नुकसान हुआ है। साथ ही साथ द्रोणागिरी पहुंचने का एक मात्र पैदल मार्ग भी कई जगहों पर अत्यधिक बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसकी सूचना आज सुबह कागा प्रधान व जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली पुष्कर सिंह राणा ने जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना को दूरभाष के माध्यम से दे दी है और बताया कि मई प्रथम सप्ताह के आसपास गांव वाले शीतकालीन प्रवास से अपने मूल गांव की ओर लौटने वाले हैं बर्फबारी के कारण जहां जहां भी पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो रखे है उनको संबंधित विभाग से ठीक करवाया जाय और जिन परिवारों के घरों को नुकसान पहुंचा है उनको उचित मुवावजा का प्रावधान किया जाय।जो ग्रामीण अभी अपने घरों का जायजा लेने द्रोणागिरी पहुंचे है उनमें श्री दीवान सिंह रावत,बाग सिंह कुंवर व उदय सिंह रावत है।

Next Post

ऊखीमठ : डिजिटल युग में भी संचार सुविधा से वंचित सीमांत के गांव

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  विकासखण्ड के सीमान्त गाँव डिजिटल युग में भी संचार सुविधा से वंचित है। जबकि कालीमठ घाटी के जाल मल्ला क्षेत्र में लड़खडाती संचार सुविधा का खामियाजा वहाँ के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। कुछ गांवों को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए संचार निगम व […]

You May Like