गौचर : विद्या भारती से संबद्ध जनपद चमोली के विद्या मंदिरों की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में संकुल चमोली के नौ विद्या मंदिरों के 158 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें तरूण वर्ग में गैरसैंण ने प्रथम, गौचर ने द्वितीय व जोशीमठ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विभिन्न वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में तरूण वर्ग में पवन व सचिन चेम्पियन बने तथा बाल वर्ग में सिमली की किरन बनी चैम्पियन। थराली दूसरे व कर्णप्रयाग तीसरे स्थान पर रहा। किशोर वर्ग में मेहलचौरी ने प्रथम, प्राप्त किया जबकि नन्दा नगर को द्वितीय व गोपेश्वर को तृतीय स्थान हासिल हो पाया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट, विशिष्ट अतिथि आईटीबीपी, आठवीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट एस. के . ढाल, प्रधानाचार्य मदन चौधरी, डीपीसी मेम्बर अनिल नेगी, महादेव बहुगुणा, संकुल प्रमुख शम्भू प्रसाद चमोला, दिनेश उनियाल, वीरपाल रावत, हिम्मत सिंह चौहान, रामेश्वर सती, भरत रावत, देवेंद्र भंडारी, नवीन रावत, अनिल नेगी, रामप्रसाद मैठाणी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र भंडारी द्वारा किया गया।