भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे पर्यटन- धर्मस्व सिंचाई- लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज
संजय कुंवर
बदरीनाथ : प्रदेश के पर्यटन- धर्मस्व सिंचाई लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत आज दोपहर बाद श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे। मंदिर में विष्णु सहस्रनाम पूजा संपन्न की, इसके बाद मंदिर परिसर में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कैबिनेट मंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इससे पहले बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कैबिनेट मंत्री की हैलीपैड पर अगवानी की फूल मालाओं से स्वागत किया।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि कैबिनेट मंत्री आज प्रात: सपरिवार श्री केदारनाथ दर्शन को पहुंचे केदारनाथ दर्शन पूजा के पश्चात हैलीकाप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ पहुंच कर उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मास्टर प्लान के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि उनके हितों की उपेक्षा नही की जायेगी।
उन्होंने कहा है कि चार धाम तीर्थयात्रियों को सरल सुगम दर्शन हो तथा तीर्थयात्रियों को सुविधाएं मिले इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट वार्ता की।
इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्वनर विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना, मंदिर समिति सदस्य पुष्कर जोशी, भास्कर जोशी, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह,उपजिलाधिकारी सीएस वशिष्ठ, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ मौजूद रहे।