डीएम चमोली ने लगाई कोविड की बूस्टर डोज

Team PahadRaftar

जिलाधिकारी  हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में कोविड-19 की बूस्टर डोज लगायी। जिलाधिकारी को सीएमओ डॉ कुड़ियाल ने लगाई वैक्सीन। जिलाधिकारी ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों,फ्रंट लाईन वर्कर्स , हेल्थ केयर को कोविड की बूस्टर डोज (ऐहतियाती डोज) लगाने का संदेश दिया।

 

उन्होंने कहा बूस्टर डोज तीसरी लहर को देखते हुए बहुत ही कारगर है और सुरक्षा के रूप में अहम साबित हो रही है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वह अपनी बूस्टर डोज जरूर लगवाएं ताकि कोरोना से जो हमारी लड़ाई है उसमें हम जल्द से जल्द विजय पा सकें।

इस दौरान सीएमओ डॉ एसपी कुड़ियाल, एसीएमओ डॉ उमा रावत, डॉ एमएस खाती भी उपस्थित रहें।

 

Next Post

तो क्या कर्णप्रयाग सीट पर सावित्री मैखुरी पर दांव खेलेगी कांग्रेस  

तो क्या सावित्री मैखुरी पर दांव खेलेगी कांग्रेस गोपेश्वर : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्व.डा. अनुसूया प्रसाद मैखुरी की पत्नी सावित्री मैखुरी भी इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय हो गई हैं। बताया जा रहा है कि इस सीट पर कांग्रेस […]

You May Like