जोशीमठ : सीमांत की चोटियों पर हिमपात निचले इलाकों में बारिश

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला नगर आ रहा है।

सीमांत चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आज सुबह से ही हिमपात हों रहा है। बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियों सहित लोकपाल घाटी,एरा टॉप,चिनाप वैली,खिरों घाटी,पैंका टॉप,सहित जोशीमठ क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियों पर अप्रैल माह के अंत में जोरदार बर्फबारी का नजारा दिखाई दे रहा है,वहीं जोशीमठ नगर क्षेत्र में आज सुबह से हल्की बारिश की बौछारों ने क्षेत्र का तापमान सामान्य कर दिया है। मैदानी इलाकों में जहां तपिश और झुलसती लू से लोग परेशान हैं वहीं पहाड़ी क्षेत्र में इसके उलट निचले इलाकों में बारिश और ऊपरी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी होने से एक बार फिर ठंड लोटने के जैसा माहौल बना हुआ है। वहीं आज सुबह से ही जोशीमठ नगर में सर्द हवाओं के साथ बादलों ने डेरा डाला हुआ है।

Next Post

जोशीमठ: पर्यटन गांव द्रोणागिरी में बर्फीले तूफान से मकानों की छतें उड़ी

नीति घाटी के दूरस्थ पर्यटन गांव द्रोणागिरी में बर्फबारी और बर्फीले तूफान से हुआ नुकसान संजय कुंवर,द्रोणागिरी गांव चमोली की नीती घाटी के दूरस्थ ऋतु प्रवासी गांव द्रोणागिरी में भारी बर्फबारी व बर्फीली तूफान अंधड़ से कई घरों, मवेशियों के गौशालाओं और पैदल रास्तों को हुआ भारी नुकसान। सीमांत जोशीमठ […]

You May Like