संजय कुंवर
जोशीमठ : भू-धंसाव को लेकर लगाया गया चक्का जाम खुला
जोशीमठ नगर में हो रहे भू धंसाव को लेकर नगर क्षेत्र में हो रहे जन आंदोलन चक्का जाम बाजार बन्दी के बाद आज सांय भारी जन दबाव के बीच जिला प्रशासन की टीम चक्का जाम स्थल टीसीपी प्वाइंट पर पहुंची और चक्का जाम व आंदोलन कर रहे लोगों को उनके मांगों के सापेक्ष आश्वासन देकर एक लिखित पत्र सौंपा।
जिसके तहत आपदा प्रबंधन अधिनियम की धाराओं के प्रयोग के साथ क्षेत्र में चल रहे एनटीपीसी के टनल निर्माण कार्यों और BRO के बाई पास सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है साथ ही पालिका अन्तर्गत सभी निर्माण कार्यों पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं सभी भू- धंसाव प्रभावितों को हर संभव मदद देने की बात भी कही गई जिसके लिखित आदेश होने पर बदरीनाथ हाईवे पर चक्का जाम खोल दिया गया। हालांकि आंदोलन आगे भी जारी रहने की बात संघर्ष समिति ने कही है। चक्का जाम खुलने के बाद पर्यटकों ने भी बड़ी राहत की सांस ली है। ईधर देर सांय तक आपदा प्रबन्धन सचिव डॉ रंजीत सिन्हा आइआइटी रुड़की सहित जाने माने भू संस्थानों के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम के साथ जोशीमठ नगर पहुंच रहे हैं। यह दल जोशीमठ में हो रही भूगर्भीय उथल पुथल का गहन अध्ययन कर रिपोर्ट शासन को सौंपेगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही हो सकेंगी।