जोशीमठ: हेमकुंड साहिब यात्रा पथ पर बर्फ हटाने में सेना ने पाई सफलता, हेमकुंड साहिब अब दो किमी दूर

Team PahadRaftar

श्री हेमकुंड साहिब आस्था पथ पर बर्फ हटाते हुए सेना और सेवादारों की टीम पहुंची अटलाकोटी ग्लेशियर के समीप, गुरु धाम महज दो किमी दूर 

संजय कुंवर,गोविंद धाम

हिंदू सिक्ख धार्मिक आस्था का संगम और उच्च हिमालई लोकपाल घाटी में स्थित तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खुलने जा रहे हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट कमेटी सहित जिला प्रशासन ने यात्रा तैयारियां को लेकर अलर्ट मोड पर है। इससे पूर्व भारतीय सेना के जाबांज जवानों और गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सेवादारों की टीम द्वारा गोविंद धाम घांघरिया से ऊपर श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पसरे हिमखंडों को काटकर गुरु आस्था पथ पर पैदल मार्ग बनाया जा रहा है,ताकि श्री हेमकुंड साहिब धाम तक कपाट खुलने से पूर्व की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जा सके और गुरु आस्था पथ को संगत की आवाजाही हेतु दुरुस्त किया जा सके।

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन समिति के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने जानकारी दी कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर सेना और गुरुद्वारे के सेवादारों की टीम खराब मौसम और बर्फबारी के बीच यात्रा रूट से बर्फ साफ करते हुए गोविंद धाम से आगे बढ़कर अब अटलाकोटी ग्लेशियर जोन के समीप पहुंचने वाली है, जहां से गुरु धाम श्री हेमकुंड साहिब की दूरी महज दो किमी रह जाती है। उन्होंने कहा की भारतीय सेना की ओर से आश्वासन मिला है की तय समय से पहले हेमकुंड साहिब आस्था पथ पर पसरे हिमखंडों को चीरकर यात्रा मार्ग को पूरी तरह गुरु संगत की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।

Next Post

ऊखीमठ : केदारनाथ धाम यात्रा तैयारीयों को लेकर प्रशासन व मंदिर समिति ने कसी कमर

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : 11 वें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा का आगाज होने में एक सप्ताह का समय शेष रह गया है। गौरीकुण्ड – केदारनाथ पैदल मार्ग पर प्रशासन केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं को चाक – चौबन्द करने में जुट गया है, जबकि मन्दिर समिति का 24 सदस्यीय दल केदारनाथ […]

You May Like