स्कीइंग एथलीटों का सीएम धामी ने किया सम्मान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

देहरादून: गुलमर्ग खेलो इंडिया विंटर गेम्स में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले स्नो स्कीइंग एथलीटों का सीएम धामी ने किया सम्मान।

गुलमर्ग कश्मीर में हुई खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में 8 मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर 36 सदस्यीय स्कीइंग टीम देहरादून होकर आज सकुशल जोशीमठ पहुंच चुकी है, इससे पूर्व आज देहरादून सचिवालय में गुलमर्ग विंटर गेम्स में स्नो स्कीइंग में उत्तराखण्ड के पदक विजेता भारती भुजवाण,महक कवांण, मानसी फर्स्वाण,भावना कंडारी, प्रियांशु कवांण सहित टीम मैनेजर और सहायक कोच रविन्द्र कंडारी प्रमोद पंवार को सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित कर टीम के सभी एथलीटों और टीम प्रबन्धन को अपनी शुभकामनाएं दी।इस दौरान पदक विजेता उत्तराखंड के एथलीटों ने सीएम धामी से गुलमर्ग खेलो इंडिया विंटर गेम्स के अपने अनुभव भी साझा किए बता दें कि गुलमर्ग विंटर गेम्स में उत्तराखंड के स्कीइंग एथलीटों ने 3 स्वर्ण,3 रजत के साथ 2 कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भू धंसाव आपदा ग्रस्त सीमांत छेत्र जोशीमठ नगर के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों ने सीमित संसाधनों के बावजूद देश में आज उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने का कार्य किया है। सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के में उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

Next Post

25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट - पहाड़ रफ्तार

25 अप्रैल को खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट। • 21 अप्रैल को बाबा की पंचमुखी मूर्ति श्री ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ धाम प्रस्थान करेगी। उखीमठ/रूद्रप्रयाग/ देहरादून :18 फरवरी। श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष मंगलवार 25 अप्रैल को प्रात:6 बजकर 20 मिनट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे। […]

You May Like