वाइब्रेंट विलेज मलारी साहित नीति घाटी में बिछी बर्फ की सफेद चादर, होम स्टे संचालकों के चेहरे खिले
संजय कुंवर
जोशीमठ/ मलारी : सूबे के पहाड़ी जिलों में आज एक बार फ़िर से मौसम का मिजाज बदला बदला नजर आ रहा है,सुबह से ही जोशीमठ क्षेत्र में बादलों ने डेरा डाला हुआ है, तो वहीं नीति माणा घाटी के उच्च हिमालई क्षेत्र में एकबार फिर सुबह से बर्फबारी शुरु हो गई है। आप इन सीधी एक्सक्लूसिव तस्वीरों में देख सकते हैं ये बर्फ से ढकी हुई तिब्बत बॉर्डर से सटी हुई सीमांत क्षेत्र जोशीमठ की स्पीति वैली के नाम से जानी जानें वाली जनजाति बाहुल्य ऋतु प्रवासी मलारी नीति घाटी का नजारा है।
यहां आज सुबह से ही जबरदस्त हिमपात हो रहा है। हालांकि इन दिनों यहां ऋतु प्रवासी गांवों के परिवार निचले गंगाड क्षेत्र में गीष्मकालीन प्रवास पर चले गए हैं। लेकिन मलारी से लेकर देश के अंतिम गांव नीति घाटी तक होम स्टे से स्वरोजगार चलाने वाले सीमांत के लोगों के लिए ये बर्फबारी किसी वरदान से कम नही है। वाइब्रेट विलेज में इस तरह की बर्फबारी का सुंदर नजारा देखने यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ऐसे में ये बर्फबारी नीति घाटी के लोगों को आजीविका संचालन का एक बढ़िया अवसर दे रही है। पर्यटकों को इन दिनों विंटर में उत्तराखंड की इस मिनी स्पीति घाटी का दीदार करने जरूर आना चहिए।