चमोली : चोटियों पर बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश से तापमान में आई गिरावट

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां इन दिनों गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार देर शाम से मौसम के करवट बदलने के चलते बारिश और बर्फबारी का दौर एकबार फिर से शुरू हो चला है। जिसके चलते सूबे के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है।

चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां आज सुबह से बर्फबारी हो रही है, वहीं सीमांत प्रखंड जोशीमठ में भी आज सुबह से रुक रुक कर बारिश हो रही है। वहीं जोशीमठ की ऊंची पहाड़ियों में मौसम के इस बदले अंदाज के चलते आज फिर हिमपात हो रहा है। क्षेत्र के चिनाप घाटी से लेकर श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब, बद्रीनाथ धाम सहित नीति माणा घाटी के 3000मीटर से ऊपर के ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में मार्च माह के अंतिम सप्ताह में हो रही बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में जबरदस्त ठंड और शीतलहर का प्रकोप है, आज सुबह से जोशीमठ नगर क्षेत्र में बदलते मौसम के कारण सुबह से झमाझम बारिश जारी है।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में सीमांत गांवों के भेड़पालक छह माह के लिए बुग्यालों को हुए रवाना

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : केदार घाटी के सीमांत गांवों के भेड़पालक छह माह सुरम्य मखमली बुग्यालों के प्रवास के लिए रवाना हो गए हैं। भेड़पालकों के गांवों से विदा होने पर ग्रामीणों ने भावुक क्षणों के साथ भेड़पालकों को विदा किया। भेड़ पालकों के सुरम्य मखमली बुग्यालों के लिए रवाना […]

You May Like