चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर बदरीनाथ धाम में दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

चारधाम यात्रा सुचारू करने के लिए बदरीनाथ में दूसरे दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन 

संजय कुँवर बदरीनाथ

चारधाम यात्रा सुचारू करने के लिए आज दूसरे दिन भी स्थानीय नवयुवक सोमेश पावर , कन्हैया चौहान , सागर डाडी, सत्यम राणा,रोहित भंडारी व विनोद नवानी सहित 6 लोग बैठे भूखे प्यासे क्रमिक अनशन पर। कार्य क्रम की शुरुआत आज बद्रीनाथ धाम के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण प्रसाद नैनवाल लंबे समय से बीमारी के चलते आज एम्स ऋषिकेश में निधन होने पर समस्त स्थानीय जनता ने मोन रख कर उनकी आत्म शांति के लिए भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना की। जिसके बाद आज के अनशनकारियों को तुलसी माला पहनाकर दूसरे दिन का क्रमिक अनशन शुरू किया गया। चारधाम हकहकुकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कान्त कोठियाल ने भी फोन के माध्यम से अनशनकारियों के आंदोलन का समर्थन किया। उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के दोमुखे रवैया के चलते
पहले तो देवस्थानम बोर्ड का गठन कर हक़हकुकधारियों को परेशान किया गया है। ओर अब चारधाम यात्रा को सुचारू ना कर स्थानीय लोगों को बेरोजगार बनाया गया है ।


अनशन कारी कन्हैया चौहान , सोमेश पावर ने बताया कि हम बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, जिसके कारण हम युवाओं को आज अनशन पर बैठना पड़ रहा है। इससे बड़ा दुर्भाग्य बदरीनाथ की जनता व युवाओं के लिए ओर कुछ नहीं हो सकता है।इस अवसर पर राजेश मेहता , विनोद डिमरी, कोशल भंडारी, मनदीप भंडारी , आलोक मेहता , विनीत पवार व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

Next Post

गैरसैंण एसडीएम को दी भावभीनी विदाई - पहाड़ रफ्तार

तहसील गैरसैंण के उप जिलाधिकारी कौशतुभ मिश्रा का उद्यमसिंह नगर स्थानान्तरण होने पर आज शनिवार को तहसील प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, नगर पंचायत, व्यापार संघ व स्थानीय जनता ने उन्हें फूलमालाओं, पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह् के साथ भावभीनी विदाई दी। तहसील सभागार में […]

You May Like