केदारनाथ सोनप्रयाग में चेकिंग में 18 ई-पास मिले फर्जी
सोमवार सोनप्रयाग (रुद्रप्रयाग) में चेकिंग के दौरान श्रद्धालुओं के 18 ई-पास मिले फर्जी।फलस्वरूप पुलिस विभाग ने उक्त श्रद्धालुओं का चालान कर उन्हें बैरियर से वापस भेजा और पुलिस विभाग को सख्ती से चेकिंग के निर्देश दिए।
केदारनाथ तीर्थयात्रा में जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे फर्जी ई-पास के मामले भी सामने आने लगे हैं। सोनप्रयाग में आज चेकिंग के दौरान पुलिस विभाग ने 18 ई-पास फर्जी पाए। ये ई-पास 36 यात्रियों के नाम पर दर्ज थे। पुलिस अधीक्षक ने यात्रामार्ग पर लगे सभी बैरियर के साथ चौकी व थाना क्षेत्रों में नियुक्त प्रभारियों को सख्त चेकिंग के निर्देश जारी कर दिए हैं। अतः पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि सभी 36 यात्रियों व गलत ई-पास धारकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चलानात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें सोनप्रयाग बैरियर से वापस भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने केदारनाथ तीर्थ पर आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे देवस्थानम बोर्ड द्वारा निर्धारित ई-पास व उसमें दी जाने वाली जानकारी का सही उल्लेख करें। साथ ही अन्य दस्तावेजों सहित उत्तराखंड शासन की एसओपी का पालन करते हुए चारधाम यात्रा पर आएं।सोनप्रयाग में सेवारत चौकी प्रभारी रवींद्र कौशल ने बताया कि सोनप्रयाग में आज प्रातःकाल पांच बजे से तीर्थयात्री पंजीकरण के लिए सोनप्रयाग में बनाए गए काउंटर पर एकत्रित होने लग गए थे और सात बजे तक धीरे-धीरे भीड़ ज्यादा होने से काफी लंबी लाइन लग गई थी। केदारनाथ धाम में 672 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।