चमोली : हंस फाउंडेशन द्वारा 24 अप्रैल को गौचर में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

हंस फाउंडेशन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व माता श्री मंगला के आशीर्वाद से 24 अप्रैल को गौचर में लगेगा नि:शुल्क नेत्र शिविर।

द हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व करूणामयी माता श्री मंगला के आर्शीवाद से द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा गौचर मैदान में 24 अप्रैल को 10 बजे सुबह से 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के काॅडिनेटर दीपक गुसाईं के अनुसार एक दिवसीय नेत्र शिविर में जरूरत मंदों की आंखों की जांच की जायेगी। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाईयां व नजर के चश्मे भी वितरित किये जायेंगे। जिन मरीजों की आंखों में
मोतियाबिंद की शिकायत पाई
जायेगी उन्हें सतपुली जनरल
अस्पताल ऑपरेशन के लिये ले
जाया जायेगा। मरीजों को लाने ले जाने व खाने पीने की सुविधा हंस फाउंडेशन की ओर से की जायेगी। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान नेत्र परीक्षण कराने आए लोगों को अपना फोन नम्बर अवश्य लाना होगा। अधिक जानकारी हेतु हंस फाउंडेशन के काॅडिनेटर दीपक गुसाईं के मोबाइल नंबर 7455042024 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Next Post

कर्णप्रयाग : गिरसा गांव के नवदंपति ने किया मैती पौधरोपण

नवदंपति ने रोपे फलदार मैती पौधा गिरसा गांव की दिव्या पंवार ने अपने पति के साथ रोपा फलदार पौधा,पर्यावरणविद्ध मनोज सती नें कराया पौधारोपण,विगत 10 सालो में लगा चुके हैं हजारो पेड़  मेरा विद्यालय मेरा पेड़ के अंतर्गत कर चुके है 100 से अधिक पेड़, अपने वेतन से प्रत्येक महीने […]

You May Like