अक्टूबर माह में क्षतिग्रस्त हुई बछेर टेढ़ा खनसाल सड़क की दशा अभी तक नहीं सुधर पाई है। नाराज ग्रामीणों ने पीएमजेएसवाइ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रशासन को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि 18 अगस्त को भारी बारिश के चलते बछेर टेढ़ा खनसाल सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क पर कई जगह पुश्ते टूटे हुए हैं। इस सड़क पर वर्तमान समय में आवाजाही खतरे में हो रही है। प्राथमिक विद्यालय किलोंडी के निकट पैंया गदेरे में सड़क की स्थिति सबसे खतरनाक बनी हुई है। यहां पर काजवे भी क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है।
बताया कि सड़क निर्माण के दौरान काटे गए काश्तकारी खेतों के मुआवजे का भुगतान भी पीएमजेएसवाइ द्वारा अभी तक प्रभावित काश्तकारों को नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की है। बताया गया कि पहले भी पीएमजेएसवाइ को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्ञापन दाताओं में रोपा की प्रधान रेखा देवी, किलोंडी के प्रधान दीपक असवाल सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं।