जोशीमठ : मौसम का बदला मिजाज, सीमांत की चोटियों पर हिमपात

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में आज दोपहर बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलने के चलते बारिश और अंधड़ व धूल भरी आंधी के साथ बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया।

चमोली जनपद के सरहदी जोशीमठ प्रखंड में ऊंचाई वाले स्थानों में दोपहर बाद फिर हिमपात शुरू हो गया चिनाप वैली सहित लोकपाल घाटी, एरा टॉप, बदरीनाथ क्षेत्र के साथ नीति माणा घाटी में जहां बर्फबारी हुई है, वहीं जोशीमठ नगर सहित निचले इलाकों में शाम 4 बजे बाद हल्की बारिश की बौछारों के साथ तेज हवाओं और धूल भरी अंधड़ चली जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सीमांत में दोपहर के बाद बदले इस मौसम के मिजाज के कारण नगर क्षेत्र का जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है।

Next Post

जोशीमठ : रचनाकार भगत सिंह राणा की हिम निर्झरिणी' व 'वासन्ती हिमालय पुस्तक का हुआ विमोचन

संजय कुंवर जोशीमठ : प्रसिद्ध रचनाकार  भगत सिंह राणा ‘हिमाद’ द्वारा रचित दो काव्य पुस्तिकाओं ‘हिम निर्झरिणी’ व ‘वासन्ती हिमालय’ का एक भव्य समारोह में आज हुआ विमोचन। शुक्रवार को जोशीमठ के सरस्वती विद्या मंदिर के प्रार्थना सभागार में एक भव्य समारोह में तपोवन के भँग्यूल निवासी  भगत सिंह राणा […]

You May Like