गौचर : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सम्मानित पियूष पुरोहित का गांव बमोथ पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सम्मानित पियूष पुरोहित को अपने गांव बमोथ पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया फूल मालाओं से स्वागत

केएस असवाल 

गौचर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित पियूष पुरोहित का देहरादून से अपने गांव बमोथ पहुंचने पर गांववासियों द्वारा फूल मालाओं से किया गया भव्य स्वागत।

जनपद चमोली में पोखरी विकासखंड के बमोथ ग्राम निवासी पियूष पुरोहित को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 08 मार्च 2024 को राजधानी दिल्ली में नैनो क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस प्रतियोगिता में देश भर से 30 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। पियूष पुरोहित जनपद में ही नहीं अपितु उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परम्पराओं, जीवन शैली विषयों पर वीडियो रील इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित इन्टरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालता रहता है। नैनो क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित होने पर ग्रामवासियों द्वारा पियूष पुरोहित को बधाई के साथ शुभकामनाएं दी थी।

बुधवार को पियूष पुरोहित देहरादून से चल कर भगवान मद्महेश्वर कार्तिक स्वामी के दर्शन के उपरांत जब अपने गांव बमोथ पहुंचे तो गांव के सार्वजनिक स्थान पीपलचौंरा नामक स्थान पर उन्हें फूल माला पहनाकर कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व शिक्षक धन सिंह ठाकुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, शिक्षक विजय भट्ट, रोहित नेगी, अंशुल भट्ट, बिपुल भट्ट आदि मौजूद रहे।

Next Post

चमोली : सीमांत में झमाझम बारिश से किसानों को मिली संजीवनी, गर्मी से राहत

सीमांत में झमाझम बारिश से किसानों को मिली संजीवनी, गर्मी से राहत   संजय कुंवर चमोली : पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते लंबे समय के बाद सूबे के अंतिम सरहदी नगर जोशीमठ में आज झमाझम बारिश हुई है। पिछले कई दिनों से तपते पहाड़ और सूखी धरती पर आज की […]

You May Like