बदरीनाथ विधानसभा के दशोली ब्लॉक का जैंसाल गांव के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही है। इसके लिए उन्होंने बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है। लेकिन उनकी मांगों को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया है। अब ग्रामीणों ने बैठक कर 2022 चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।
दरअसल चमोली जिले के बदरीनाथ हाईवे से सटा जैंसाल गांव के ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से गांव को सड़क से जोड़ने के लिए शासन प्रशासन से मांग की गई। लेकिन उनकी मांगों को किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। पिछले विधानसभा चुनाव में ग्रामीणों ने महेंद्र भट्ट को लगभग 99 फ़ीसदी वोट एक तरफा दिया। अब ग्रामीणों को उम्मीद थी कि माननीय विधायक गांव को सड़क से जोड़ने के लिए काम करेंगे और उनके गांव को सड़क सुविधा से जोड़ेंगे। लगभग 79 परिवारों वाला जैंसाल गांव को जोड़ने के लिए लगभग दो किमी सड़क की जरूरत है।
लेकिन साढ़े चार सालों में विधायक महेंद्र भट्ट ने भी सड़क के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए। जिसके चलते अब ग्रामीणों ने थक हार कर 2022 विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। प्रधान जैंसाल अनिता देवी ने ग्रामीणों की बैठक कर प्रधान मंत्री मोदी को पत्र लिखकर सड़क सुविधा की मांग की है। और कहा है कि जब तक गांव सड़क से नहीं जुड़ जाता तब तक सभी ग्रामीणों द्वारा सभी चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।