मौसम ने ली करवट : भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

ओरेंज अलर्ट का असर भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम में बिछी बर्फ की सफेद चादर

संजय कुँवर बदरीनाथ धाम

ओरेंज अलर्ट के चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने से निचले इलाकों में जबरदस्त ठण्ड लौट आई है। आज सुबह से ही सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में जहाँ रुक – रुक कर बारिश हो रही है तो वहीं बदरीनाथ धाम में भी आज सुबह से हिमपात जारी है।ओरेंज अलर्ट से बदरी पुरी एकबार फिर से सफेद बर्फ की चादर में सिमट गई है। वहीं श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब सहित चिनाप घाटी,कुआरी पास द्रोणागिरि घाटी भी बर्फबारी से सराबोर हो गई है।मौसम के इस बदले अंदाज से क्षेत्र में एकबार फिर से ठण्ड लौट आई है।

Next Post

केदारघाटी की पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश ने दी किसानों को राहत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने से काश्तकारों व तुंगनाथ घाटी के व्यापारियों के चेहरे खिलने के साथ ही प्रकृति में नई ऊर्जा का संचार होने लग गया है। आने वाले दिनों में यदि मौसम का मिजाज इसी प्रकार रहा […]

You May Like