वारंटियों के खिलाफ एक्शन में चमोली पुलिस, दो दिन में दो गिरफ्तार

Team PahadRaftar

जनपद चमोली में वारंटियों की ताबड़तोड़ धरपकड़ जारी पुलिस द्वारा दो गैर जमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में वारण्टियों की धर-पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी लगातार जारी है।
(1)थाना गैरसैंण पुलिस द्वारा 4 अप्रैल को माननीय न्यायालय गैरसैंण से सम्बन्धित वाद संख्या 54/21 अन्तर्गत धारा 354क/34/188/269 आईपीसी में अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र अजब सिंह, निवासी-ग्राम गांवली गैरसैंण, जनपद चमोली, उम्र- 46 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।
(2)
3 अप्रैल को थाना थराली पुलिस द्वारा वाद संख्या-80/2018 धारा 9/11/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में गैर जमानती वारंटी राजेन्द्र सिंह पुत्र- श्री आलम सिंह निवासी- ग्राम कनोल राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र बुरा, तहसील नंदानगर, जनपद चमोली उम्र- 29 वर्ष को उसके निवास ग्राम कनोल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया है।

Next Post

बदरीनाथ का भव्य स्वरूप आने वाले समय में दुनिया के सामने होगा, स्थानीय को रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे : मुख्य सचिव

संजय कुंवर बदरीनाथ बदरीनाथ : मुख्य सचिव डॉ0 एस.एस.सन्धु ने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं को गुणवता के साथ-साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को शीध्र ही मैन पावर बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं मुख्य सचिव […]

You May Like