सनातन धर्म रक्षा यात्रा का विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा से किया जोरदार स्वागत – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ : सनातन धर्मरक्षा यात्रा का जोशीमठ में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा, माला व पटके भेंट कर जोरदार अभिनंदन व स्वागत किया गया।

ज्ञातव्य हो कि यह धर्मरक्षा यात्रा हरकी पैड़ी-हरिद्वार से गंगा स्नान कर मां गंगा को साक्षी मानते हुए सनातन व देवभूमि के संरक्षण का संकल्प लिए, एक देश एक कानून, लब जिहाद, लैंड जिहाद व नशे के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर जन जागरण करते हुए रविवार सायं को श्री बदरीनाथ धाम पहुंची। यात्रा में पधारे स्वामी जितेंद्र नारायण त्यागी (वसीम रिजवी-पूर्व चैयरमेन, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, उत्तरप्रदेश) ने कहा कि एक तरफ देवभूमि में चल रहे लव जिहाद, लैंड जिहाद व नशे के षड्यंत्र को रोकने के लिए लोगों को एकजुट होने की अति आवश्यकता है, वहीं दूसरी ओर राष्ट्र हित में एक देश व एक कानून भी आवश्यक है। इस यात्रा में मोदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.के. सिंह आदियोगी, अरविंद कुशवाह, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. शशिकांत, डॉ. मनीष उपाध्याय, डॉ प्रभात कुमार सेंगर, डॉ. आशीष वशिष्ठ, डॉ. हेमंत बिष्ट, अम्बुज शर्मा, अमरदीप, रमेश चंद, विजय कुमार, शिवम ठाकुर, दिनेश आदि अन्य कई संगठनों के कार्यकर्ता साथ रहे। सीमांत क्षेत्र में यात्रा अभिनंदन व अगुवानी करने वालों में विश्व हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, नगराध्यक्ष प्रदीप भट्ट, सेवानिवृत सूबेदार प्रेमानन्द भट्ट, शम्भू प्रसाद चमोला, द्रवेश्वर थपलियाल, त्रिदंडी आश्रम के स्वामी शंकर्षणा नंद जी महाराज, राहुल नौटियाल आदि मुख्यरूप से सम्लित रहे। जोशीमठ में इंटर कॉलेज तिराहे से नटराज चौक तक पैदल संचलन व जनजागरण के दौरान संचालन डॉ. हेमंत बिष्ट द्वारा किया गया। यात्रा में उत्तरप्रदेश से वाई प्लस सिक्योरिटी की टीम भी तैनात रही।

Next Post

ज्योतिषपीठ पर 70 सालों से विवाद सनातन धर्म के हित में नहीं,हमारा संकल्प ज्योर्तिमठ उत्तर विश्व की सनातन धर्म राजधानी हो : शं०स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

ज्योर्तिमठ : ज्योतिषपीठ पर 70 सालों से विवाद सनातन धर्म के हित में नहीं,हमारा संकल्प ज्योर्तिमठ उत्तर विश्व की सनातन धर्म राजधानी हो : शं०स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद संजय कुंवर ज्योर्तिमठ /जोशीमठ ज्योर्तिमठ में सनातन धर्म के संतों का त्रिवेणी समागम संपन्न, भारत के तीन पीठों के शंकराचार्य और संत रहे मौजूद। […]

You May Like