अब शुक्रवार को होगी जोशीमठ में अल्ट्रासाउंड जांच
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि चमोली जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की लंबे समय से कमी है। जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन तो थी मगर विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी बनी थी। इस समस्या को देखते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.जीएस राणा प्रत्येक बुधवार को जोशीमठ जाकर मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच कर रहे थे। अब गोपेश्वर जिला अस्पताल में दो अल्ट्रासाउंड लगने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बुधवार के बजाए प्रत्येक शुक्रवार को जोशीमठ में अल्ट्रासाउंड जांच करने का निर्णय लिया है। श्री राणा ने बताया कि जोशीमठ में नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी गई है। वह प्रत्येक शुक्रवार को जोशीमठ जाकर मरीजों की अल्ट्रासाउंड जांच करेंगे।