घिमतोली स्वारी – ग्वास मोटर मार्ग निर्माण कार्य हुआ शुरू, ग्रामीणों में भारी उत्साह – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। पट्टी तल्ला नागपुर की सीमान्त ग्राम पंचायत घिमलोली के अन्तर्गत वर्ष 2005 में राज्य योजना के अन्तर्गत स्वीकृत 5 किमी घिमलोली स्वारी – ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने का श्रेय ग्रामीणों ने वर्तमान जनप्रतिनिधियों व लोक निर्माण विभाग को दिया है। मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्वारी – ग्वास के ग्रामीणों को मुख्य बाजार घिमलोली सम्पर्क करने के लिए 13 किमी की अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

बता दें कि वित्तीय वर्ष 2005 – 6 में केदारनाथ विधानसभा की तत्कालीन विधायक श्रीमती आशा नौटियाल के अथक प्रयासों से राज्य योजना के अन्तर्गत घिमलोली – स्वारी – ग्वास 5 किमी मोटर मार्ग की स्वीकृति मिली थी तथा मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 80 लाख रुपये भी शासन से अवमुक्त हुए थे। मोटर मार्ग निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिलने पर मोटर मार्ग के निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग रूद्रप्रयाग डिवीजन को दिया गया था मगर मोटर मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों की आपसी सहमति न होने के कारण मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया। वित्तीय वर्ष 2012-13 में पी एम जी एस वाई के कोल्लू बैण्ड – स्वारी – ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने से स्वारी – ग्वास के ग्रामीणों का आवागमन घिमलोली के बजाय चोपता होने लगा तथा स्वारी ग्वास के ग्रामीणों को घिमलोली सम्पर्क करने के लिए 16 किमी का सफर तय करना पड़ता था। वर्तमान जनप्रतिनिधियों, लोक निर्माण विभाग व ग्रामीणों की आपसी सहमति से विगत दिनों घिमलोली – स्वारी ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य विधिवत शुरू हो गया है।

 

वर्तमान समय में नये सर्वे के आधार पर घिमलोली से स्वारी ग्वास को जोड़ने के लिए 3:20 किमी की आवश्यकता है जबकि वर्ष 2005 में वित्तीय स्वीकृति 80 लाख के एवज में वर्तमान समय में दो किमी मोटर मार्ग ही बन पा रहा तथा 1:20 किमी मोटर मार्ग निर्माण के लिए शासन से और वित्तीय स्वीकृति मिलने वाकी है। मोटर मार्ग का निर्माण कार्य युद्ध स्तर जारी रहने से ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। प्रधान बसन्ती देवी का कहना है कि मोटर मार्ग को स्वीकृति दिलाने में तत्कालीन केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल का अहम योगदान रहा है तथा घिमलोली – स्वारी ग्वास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू करने में ग्रामीणों व लोक निर्माण विभाग का अहम योगदान है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी का कहना है कि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने पर स्वारी ग्वास के ग्रामीणों को मोहनखाल, कनकचौरी, पोखरी तथा हापला सम्पर्क करने के लिए 13 किमी अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

Next Post

यूकेडी ने गूंज संस्था के सहयोग से बांटा राशन किट

यूकेडी ने गूंज संस्था के सहयोग से बांटा राशन  उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने डोईवाला के विभिन्न वार्डों में जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया।  उत्तराखंड क्रांति दल के इस अभियान को इस बार गूंज संस्था  का साथ मिला है  डोईवाला के बालावाला, हर्रावाला, नकरौंदा ,प्रेम नगर, पंचवटी […]

You May Like