उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण के सदस्य विनोद कपरवाण ने किया बाल मित्र थाने का निरीक्षण

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

गोपेश्वर : उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आय़ोग के सदस्य द्वारा किया गया थाना गोपेश्वर स्थित बाल मित्र थाने का निरीक्षण।

मंगलवार को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग देहरादून के माननीय सदस्य विनोद कपरवाण द्वारा थाना गोपेश्वर स्थित बाल मित्र थाने का सत्यापन व भौतिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार बाल थाने मेऊ आवश्यक वस्तुयें स्थापित की गयी हैं। जिसका निरीक्षण सदस्य के द्वारा किया गया। जिसमें सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित और सुव्यवस्थित पायी गयी। जनपद में देखरेख व संरक्षण वाले तथा विधि विवादित बच्चे जनपद में प्राप्त होते रहते हैं। बच्चों के निवास एवं सहायता हेतु बाल मित्र थाने का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा कहा गया कि सरकार की मंशा के अनुसार गोपेश्वर थाने को एक आदर्श बाल मित्र थाना बनाये जाने का आश्वासन दिया गय़ा। समाज में बच्चों के प्रति बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम हेतु बाल मित्र थाना एक अनूठी पहल है।जिसका लाभ समाज को अवश्य ही प्राप्त होगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपरवाण,पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे,पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर,प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर राजेन्द्र सिंह रौतेला,जिला बाल संरक्षण इकाई के अनिल नेगी उपस्थित थे।

Next Post

शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने भविष्य बदरी धाम में की पूजा-अर्चना

संजय कुंवर सुभाई भविष्य बदरी जोशीमठ : शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज पहुंचे पंच बदरी में एक भविष्य बदरी धाम। पूजा अर्चना कर मांगी देश की खुशहाली की कामना। जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज इन दिनों अपने गीष्मकालीन प्रवास पर बद्रिका आश्रम पौराणिक ज्योर्तिमठ में पधारे हुए हैं। इस दौरान […]

You May Like