22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

गोविंदधाम : आगामी 22 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट
संजय कुंवर,घांघरिया,जोशीमठ

सिक्ख धर्म के आस्था का प्रमुख केंद्र श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट इस वर्ष 22 मई को खुलेंगे।
श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि विश्व भर से श्री हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 22 मई रविवार प्रातः 10: 30 बजे खोल दिये जायेंगे। आगामी 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व पर गोविंदघाट गुरुद्वारा से पवित्र अरदास ओर गुरु पूजन के बाद सेना का विशेष दस्ता गोविंद धाम श्री हेमकुंड साहिब आस्था पथ पर पड़े हिमखंडों को साफ करने में जुट जाएगा,अभी श्री हेमकुंड साहिब में अटलाकोटि से ऊपर ग्लेशियर से आस्था पथ पटा हुआ है।

Next Post

चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता : किशोर पंवार

संजय कुंवर जोशीमठ उपाध्यक्ष ने विश्राम गृहों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने समिति के नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी सहित अन्य विश्रामगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता […]

You May Like