चाचा ने भतीजे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar

थराली : गाली-गलौज व मारपीट का विरोध करने पर नशे में धुत भतीजे को चाचा ने उतारा मौत के घाट, थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्राम सभा बैनोली क्षेत्र तलवाडी में 29 अप्रैल की रात्रि को हुए नेपाली नागरिक मन बहादुर पुत्र गिरी निवासी थाना गरखागोट जिला जाजरकोट नेपाल उम्र 26 वर्ष की हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में रा0उ0नि0 क्षेत्र तलवाडी में पंजीकृत 01/23 धारा 302 भादवि बनाम भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत बहादुर की विवेचना रा0उ0नि0 क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र को स्थानान्तरित हुई। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के आदेश से विवेचना प्रभारी निरीक्षक थराली के सुपुर्द की गयी। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियोग का सफल निस्तारण करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के लिये आदेशित किया गया। निर्गत आदेशों के क्रम में अमित कुमार सैनी पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक प्रभारी निरीक्षक श्री देवेन्द्र सिह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी।
गठित टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए पेशेवर पुलिसिंग को दर्शाते हुए छोटे- छोटे साक्ष्य एकत्रित करके तथा समस्त परिस्थितियों का आंकलन करते हुए सर्विलांस का कुशलता से प्रयोग कर पारिस्थितिक कठिनाईयों के विपरीत कार्य करते हुए 9 मई की सांय को वांछित अभियुक्त भक्त बहादुर गिरी उर्फ भरत पुत्र हस्ते गिरी ग्राम रूवा वडा न0 08 नगरपालिका छेडा गाड थाना गरखागोट जिला जाजरकोट नेपाल उम्र 22 वर्ष को कुराड जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तारी के पश्चात पूछताछ में बताया कि मृतक मनबहादुर व अभियुक्त नेपाल में एक ही स्थान के रहने वाले हैं तथा वह रिश्ते में अभियुक्त का भतीजा लगता था। दोनों व्यक्ति ग्राम बैनोली में गंगा सिंह की गौशाला में रह कर क्षेत्र में दिहाडी मजदूरी कर रहे थे। 29 अप्रैल शाम के समय मनबहादुर द्वारा अत्यधिक शराब पीने के पश्चात खाना खाते समय अभियुक्त भक्त बहादुर के साथ अत्यधिक व बिना कारण के गालीगलौच व मारपीट की गयी । तत्पश्चात अभियुक्त द्वारा मनबहादुर को जान से मारने की ठान ली । इसके लिये उसने कमरे में लकडी की फन्टी अपने पास बिस्तर पर रख दी थी जब रात को मनबहादुर आया तो उसने अभियुक्त को चाचा कहकर दरवाजा खोलने को कहा तो अभियुक्त ने दरवाजा खोला तो मनबहादुर ने उसके साथ फिर मारपीट करने लगा तथा जिसपर क्रोधित होकर अभियुक्त ने अपने पास रखी लकडी की फन्टी मनबहादुर के सिर पर 3-4 बार वार किया जिससे उसके सिर पर खून आने लगा तथा उसने मौके पर ही दम तोड दिया। फिर उसके बाद अभियुक्त मौके से फरार हो गया तथा रात में ही सुना गांव से होते हुए पैदल- पैदल कुलसारी गया। अगले दिन अभियुक्त गाडी में बैठकर हरिद्वार चला गया व हरिद्वार से नेपाल जाने की फिराक में था। इसलिये रूपैडिया चला गया वहां मनबहादुर के परिवार के डर से नेपाल न जाकर वहां से वापस आया तथा अपने भाई व रिश्तेदार से सहायता मांगने हेतु कुराड गांव जा रहा था कि रास्ते से पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 2500/- रूपए के पुरुस्कार की घोषणा की गई।

Next Post

बालसाहित्य में बाल पत्रिकाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता

बालसाहित्य में बाल पत्रिकाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला पिछले कुछ समय से हमारी दुनिया बहुत तेजी से बदली है। इस बदलाव में एक पीढ़ी जहाँ बहुत पीछे रह गई तो वहीं दूसरी पीढ़ी बहुत आगे निकल गई है। इस बदलाव में जिसने अहम […]

You May Like