बदरीनाथ : श्राद्ध पक्ष शुरू, ब्रह्म कपाल में पिंडदान तर्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की आमद बढ़ी – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

बदरीनाथ : श्राद्ध पक्ष शुरू ब्रह्म कपाल में पिंड दान तर्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं की आमद बढ़ी

संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीपुरी में श्राद्ध पक्ष लगते ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने पितरों के लिए पिंडदान पूजन तर्पण आदि करने पहुंचने लगे हैं। जिसके चलते अलकनन्दा के तट पर स्थित ब्रह्मा कपाल तीर्थ क्षेत्र में पिंडदान तर्पण करने के लिए तीर्थ पुरोहितों,पंडा समाज से जुड़े लोगों के साथ उनके यजमान तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ने लगी है।

दरअसल भू – बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम में स्थित ब्रह्मकपाल में पितृ तर्पण का विशेष महत्व है। मान्यता है कि यहां पिंडदान करने से अन्य तीर्थों के मुकाबले आठ गुना अधिक पुण्य मिलता है।
श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ के ब्रह्मकपाल में श्रद्धालुओंं की भारी भीड़ लगनी शुरू हुई है। ब्रह्म कपाल में पितरों को पिंडदान का विशेष महात्म्य है। वहीं स्कंदपुराण में इस पवित्र स्थान को गया तीर्थ से आठ गुना अधिक फलदायी तीर्थ कहा बताया गया है। पितृ पक्ष शुरू होते ही हर साल श्रद्धालुओं के साथ ही अलग अलग क्षेत्र के हजारों स्थानीय श्रद्धालु अपने पितरों के उद्धार के लिए ब्रह्मकपाल तीर्थ पहुंचते हैं।

Next Post

अगस्त्यमुनि में मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्यौगिक विकास मेले की तैयारियों को लेकर बैठक

केदार घाटी से लक्ष्मण सिंह नेगी / कालिका काण्डपाल की रिपोर्ट! राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अगस्त्यमुनि में लगने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं औद्यौगिक विकास मेले को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल की अध्यक्षताज्ञ में आहूत की गई। जिसमें मेले को भव्य बनाने के लिए उपस्थित लोगों द्वारा […]

You May Like