ऊखीमठ : प्रगति डेंटल क्लिनिक उखीमठ द्वारा मक्कू मठ में निःशुल्क दंत शिविर आयोजित, 80 का इलाज

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : प्रगति डेंटल क्लिनिक उखीमठ के तत्वावधान में तुंगनाथ घाटी के मक्कू गाँव में नि:शुल्क दन्त का शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 80 ग्रामीणों के दन्तों का इलाज करने के साथ ही ग्रामीणों को दवाई निःशुल्क वितरित की गयी। निःशुल्क दन्त शिविर में ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया गया। तुंगनाथ घाटी के प्राथमिक विद्यालय मक्कू में प्रगति डेंटल क्लिनिक ऊखीमठ के तत्वावधान में आयोजित निशुल्क दन्त शिविर में 80 पुरुष व महिलाओं के दांतों का परीक्षण करने के बाद निःशुल्क दवाई वितरित की गयी। वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डा0 अंजनेश पंवार ने बताया कि मक्कू गाँव में आयोजित निःशुल्क दन्त शिविर में लगभग 7 दर्जन ग्रामीणों के दातों की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों के दात रख – रखाव के अभाव में खराब होते जा रहे हैं इसलिए ग्रामीणों को तीनों समय खाने के बाद दात साफ करने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों की नितान्त आवश्यकता है तथा जब तक ग्रामीणों को दातों की देखभाल के लिए जागरूक नही किया जायेगा तब तक ग्रामीण अपने दातों के रख – रखाव के प्रति सजग नहीं होगें! उन्होंने बताया कि आने वाले समय में अन्य सीमांत गांवों में भी इस प्रकार के निःशुल्क दन्त शिविर का आयोजन किया जायेगा। दन्त चिकित्सक डा0 प्रगति ने बताया कि शिविर में अधिकांश ग्रामीणों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की तथा दन्त शिविर में पाया गया है लापरवाही के कारण ग्रामीणों के दात खराब हो रहें हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में ग्रामीणों को कम्पनी के ब्रुश व कोलगेट उपयोग करने की सलाह दी गयी है, शिविर में जगदीश प्रसाद मैठाणी व कैलाश मैठाणी सहित विभिन्न ग्रामीणों द्वारा सहयोग किया गया।

Next Post

गौचर : आग से खाक होते धनपुर रेंज के जंगल, वन विभाग के प्रयास बौने साबित!

केएस असवाल गौचर पिछले दो दिनों से से धनपुर रेंज के जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। हालांकि वन विभाग के कर्मचारी आग बुझाने का प्रयास तो कर रहे हैं लेकिन बेकाबू हो रही आग के आगे उनके प्रयास बौने साबित हो रहे हैं। पिछले […]

You May Like