एसपी ने बर्फ के बीच बदरीनाथ पहुंचकर सुरक्षाकर्मियों की हौसला अफजाई की
संजय कुंवर बदरीनाथ
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बर्फबारी के बीच श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर यहां सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों का हालचाल जाना। भारी बर्फबारी के बीच शीतकाल के दौरान बदरीनाथ में डटकर सेवा व सुरक्षा करने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई कर शाबासी भी दी।
पुलिस अधीक्षक बर्फीले मार्ग को पैदल पार कर टीम सहित बदरीनाथ धाम पहुंची। एसपी ने कहा कि चारधाम यात्रा पर्वतीय राज्य उत्तराखंड का आध्यात्मिक श्रृंगार है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु व प्रकृति प्रेमी उत्तराखंड की ओर आकर्षित होकर यहां पहुंचते हैं। कहा कि सभी पर्यटकों की सुरक्षा और सुरक्षित सफल निर्वाध यात्रा उत्तराखंड पुलिस की प्राथमिकताओं में है। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षित यातायात के पूर्व ढांचागत योजना के तहत चमोली से श्री बदरीनाथ तक का सफर तय किया। उन्होंने यात्रा रुट की बारीकियों व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।। जनपद में बाजपुर चाड़ा, चमोली चाड़ा, बिरही बैंड चाड़ा, हेलंग के निकट आपातकाल के दौरान वन वे से वाहनों की आवाजाही कराने को कहा। दुर्घटना संभावित क्षेत्र क्षेत्रपाल, पागलनाला, गुलाबकोटी, हेलंग, मारवाड़ी से बदरीनाथ के मध्य आवश्यक साइन बोर्ड लगाने को कहा।यात्राकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थायी चौकियाें व बूथों का निर्माण करने के निर्देश भी दिए। इसके लिए बिरही,पीपलकोटी टंगणी, मारवाड़ी तिराहा,जोशीमठ पेट्रोल पंप,गोविंदघाट, लामबगड़ स्लाइडिंग जोन, बद्रीनाथ तिराहा,साकेत तिराहा में स्थान चिह्नित कर अस्थायी चौकी का निर्माण किया जाएगा। जोशीमठ नृसिंह मार्ग पर वन वे सिस्टर का पालन करने को भी कहा। मारवाड़ी से बद्रीनाथ यात्रा मार्ग के निरीक्षण के दौरान यात्रा के मददेनजर नेशनल हाइवे लोनिवि को समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।