गौचर : करछुना गांव में 31 दिसंबर से पांडव नृत्य का आयोजन, तैयारियां जोरों पर

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : पोखरी के करछुना गांव में 35 वर्षों बाद हो रहे पांडव नृत्य से ग्रामीणों में भारी उत्साह। पांडव नृत्य को लेकर तैयारियां जोरों पर, प्रवासियों और ध्यांणियों के गांव पहुंचने से गांव में बनी रौनक।

चमोली के पोखरी विकासखंड की ग्राम पंचायत करछुना तल्ला गांव में 35 वर्षों बाद 31 दिसंबर से पांडव नृत्य / लीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर गांववासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। सभी ग्रामवासी, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल पांडव नृत्य / लीला की तैयारियों में जुटे हुऐ हैं।
पांडव नृत्य / लीला कमेटी के अध्यक्ष खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि गांव में 35 साल बाद हो रहे पांडव नृत्य को लेकर भारी उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर से 6 जनवरी तक होने वाले पांडव नृत्य में 31 दिसंबर को दीप प्रज्वलित, कलश यात्रा, रावल देवता का पांडव चौक में आगमन के साथ प्रारंभ होगा। इस दौरान पनवाणी गायक के रूप में लोकगायक दिगम्बर बिष्ट एवं साथी कलाकार तथा गायिका श्रीमती मिनीता नेगी एवं श्रीमती पूनम मनोड़ी व साथी कलाकारों द्वारा पांडव लीला का मंचन किया जायेगा। 01 जनवरी को पांडव नृत्य, पांडव जन्म लीला जागरों के साथ, 2 को नारायण वृक्ष का आगमन, कृष्ण जन्म की लीला, 3 को पांडव नृत्य के साथ द्रौपदी स्वयंवर, 4 को पांडव नृत्य के साथ द्रौपदी चीरहरण, 5 को पांडव नृत्य के साथ गैंडा कौथिग, 6 को पांडव नृत्य एवं लीला के बाद जलयात्रा, रावल देवता की विदाई तथा पांडवों की अश्रुपूरित विदाई के साथ ही प्रसाद वितरण कर समापन होगा। इससे पूर्व हुई बैठक में पांडव नृत्य कमेटी के अध्यक्ष खुशाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, सचिव प्रेम सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं महिला मंगल दल अध्यक्षा उर्मिला देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष नीरज भंडारी आदि मौजूद रहे।

Next Post

पौड़ी : डा. रीता बमोला ने दिया अंतरा इंजेक्शन प्रयोग की जानकारी

जसपाल नेगी  पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में गुरुवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रसव केंद्रों में तैनात चिकित्सकों, स्टाफ नर्स को एक दिनी इंजेक्टबल कांट्रेसेप्टिव इंजेक्शन अंतरा (गर्भ निरोधक इंजेक्शन) अनचाहे गर्भ से सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षक स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. […]

You May Like