वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण मैठाणी ने जन्मदिन पर पौधरोपण व मास्क, सेनीटाइजर, गर्म कपड़े बांट कर मनाया – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar
गौचर में पूरे CGRF स्टाफ ने शशि भूषण मैठाणी के जन्मदिवस को बनाया यादगार। इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने ने समाजसेवी हरीश नयाल का भी विशेष  आभार जताया कि आपने व आपके सहयोगियों ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों का रोपण करवाया और मेंरे कार्यालय में पहुंचकर मुझे उपहार में पौधे भेंट किए । अधीक्षण अभियंता SE   एसएस कंवर और हमारे CGRF तकनीकी सदस्य  भूपेंद्र सिंहकनेरी आप दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों की आज से मेरे द्वारा पुनः आरंभ किए गए अपने विशेष सामाजिक अभियान  समौण इंसानियत की वस्त्र वितरण कार्य व वृक्षारोपण कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति हेतु आभार ।
 CGRF कार्यालय व SE  UPCL कार्यालय के समस्त कर्मचारिगणों का भी मैठाणी ने धन्यवाद किया।
मैठाणी ने कहा कि अपने जन्मदिन से जरूरतमंद लोगों में गरम कंबलों, स्वेटरों आदि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी माह जनवरी – फरवरी तक जारी रहेगा ।
कोरोना कोविड -19 हमारे बीच से गया नहीं है, देश में जगह – जगह से खबर आ रही है कि कोविड लौट आया है। इसलिए हमें कोविड नियमों का बराबर पालन करना होगा। जन्मदिन के अवसर पर जागरूकता हेतु मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया । वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण मैठाणी के जन्मदिवस को बीजीआरएफ ने गौचर में खास नए अंदाज में मनाया। इसके लिए मैठाणी ने सभी का आभार जताया।
Next Post

आप के कर्नल कोठियाल ने गोपेश्वर व जोशीमठ में की जनसभा, जनता से मांगा समर्थन - संजय कुंवर की रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के दावेदार कर्नल अजय कोठियाल ने गोपेश्वर व जोशीमठ में आयोजित जनसभाओं में जनता को इस बार आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि सूबे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो जनहित के मुददों व उत्तराखंड की […]

You May Like