गौचर में पूरे CGRF स्टाफ ने शशि भूषण मैठाणी के जन्मदिवस को बनाया यादगार। इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद किया। उन्होंने ने समाजसेवी हरीश नयाल का भी विशेष आभार जताया कि आपने व आपके सहयोगियों ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों का रोपण करवाया और मेंरे कार्यालय में पहुंचकर मुझे उपहार में पौधे भेंट किए । अधीक्षण अभियंता SE एसएस कंवर और हमारे CGRF तकनीकी सदस्य भूपेंद्र सिंहकनेरी आप दोनों वरिष्ठ पदाधिकारियों की आज से मेरे द्वारा पुनः आरंभ किए गए अपने विशेष सामाजिक अभियान समौण इंसानियत की वस्त्र वितरण कार्य व वृक्षारोपण कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति हेतु आभार ।
CGRF कार्यालय व SE UPCL कार्यालय के समस्त कर्मचारिगणों का भी मैठाणी ने धन्यवाद किया।
मैठाणी ने कहा कि अपने जन्मदिन से जरूरतमंद लोगों में गरम कंबलों, स्वेटरों आदि का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी माह जनवरी – फरवरी तक जारी रहेगा ।
कोरोना कोविड -19 हमारे बीच से गया नहीं है, देश में जगह – जगह से खबर आ रही है कि कोविड लौट आया है। इसलिए हमें कोविड नियमों का बराबर पालन करना होगा। जन्मदिन के अवसर पर जागरूकता हेतु मास्क व सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया । वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण मैठाणी के जन्मदिवस को बीजीआरएफ ने गौचर में खास नए अंदाज में मनाया। इसके लिए मैठाणी ने सभी का आभार जताया।