पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया कोतवाली चमोली का निरीक्षण, आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने किया कोतवाली चमोली का वार्षिक निरीक्षण। पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक मंदीप सिंह के नेतृत्व में सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। सभी कर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के निर्देश दिए गए। थाना अभिलेखों से लेकर पूरे थाना परिसर का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
कोतवाली कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी रजिस्टरों में अभिलेखीकरण हेतु निर्धारित मापदंडों के आधार पर डाटा अध्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ संपत्ति रजिस्टर में सभी प्रविष्टियां स्पष्ट करने एमवी एक्ट, आबकारी अधिनियम व अन्य अधिनियमों में लंबित मालों के निस्तारण में तेजी से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ CCTNS पोर्टल तथा ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियां का बारीकी से निरीक्षण करते हुए लम्बित शिकायाती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक व कार्यालय कर्मियों निर्देशित किया गया।
◆ शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों की साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित करते हुए उपनिरीक्षक व आरक्षी पुलिस कर्मियों से शस्त्राभ्यास कराया गया। जिसमें शस्त्रों को खोलने जोड़ने तथा उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली गई। शस्त्राभ्यास तथा शस्त्रों की जानकारी हेतु समय-समय पर शस्त्राभ्यास कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
◆ शस्त्रागार में रखे आपदा उपकरणों का भी जायजा लेते हुए आपदा से सम्बन्धित सभी उपकरणों को तैयारी हालात में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ कर्मचारी बैरक का निरीक्षण करते हुए सभी कर्मचारियों को गर्मियों के मौसम में होने वाली बीमारियों (डेंगू, मलेरिया आदि) से बचने के लिए बैरक, शौचालय, स्नानागार व आस-पास साफ सफाई रखने के निर्देशित किया गया।
◆ भोजनालय का निरीक्षण करते हुए भोजनालय में साफ सुथरे बर्तनों का उपयोग करने, साप्ताहिक मेनू में पहाड़ी व्यंजन को अवश्य शामिल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
◆ कोतवाली में जिन भवनों को स्थिति खराब है उनके नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रधान लिपिक शाखा को उपलब्ध करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
◆ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन के दौरान कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा उनका निदान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
◆ विवेचकों का आदेश कक्ष लेते हुए सभी को निष्पक्ष तथा पारदर्शिता के साथ विवेचना को समय पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को हिदायत दी गयी की कोतवाली चमोली यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली महत्वपूर्ण कोतवाली है, जिससे अधिकांश लोगों तथा आगंतुकों का अपनी समस्याओं को लेकर थाने में आना स्वाभाविक है। अतः कोतवाली में साफ सफाई व जन-उपयोगी पुलिसिंग व्यवस्था को निरंतर बनाये रखा जाए तथा यात्रा सीजन में आने वाली जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पार्किंग हेतु नये स्थानों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया।
कोतवाली निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री विजय भारती, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश सिंह समस्त चौकी प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे।