सिमली क्षेत्र में बारिश व भूस्खलन से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त, गहराया पेयजल संकट – केएस असवाल कर्णप्रयाग

Team PahadRaftar

सिमली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ है। सिमली – नारायणबगड़ राजमार्ग नौली के बीच वागवान में भारी मलवा आने के पश्चात 2 घंटे से अधिक बंद रहा। सिमली, डिम्मर, शलैश्वर, टटासू सैण, रयाल बांगडि, सुमल्टा के लापानी मोटर मार्ग भूस्खलन की जद में आने से बंद रहे । तथा बीआरओ और लोकनिर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से मलवा हटा कर मोटर मार्ग को खोला गया है ।

सिमली टटासू पेयजल योजना के क्षतिग्रस्त होने और पाइप लाइन के बहने से दो सौ से अधिक परिवार के सम्मुख पीने के पानी की समस्या गहरा गई है।दो दिन से जनता खाली बर्तन लेकर पीने के पानी के लिए दर – दर भटक रहे हैं।
ग्राम पंचायत डिम्मर के अन्तर्गत ग्राम धारडूग्री के बिक्रम सिह रावत, उमेद सिह रावत, बुद्धि लाल, टटासू के प्रेम लाल के मकान के आंगन का पुश्ता टूटने से आवासीय मकानों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग और क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग की।

Next Post

भगवती नंदा को विदा करते हुए सारी गांव में धियिणियों की आंखें छलक उठी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। तुंगनाथ घाटी के आंचल व पर्यटक स्थल देवरिया ताल की तलहटी में बसे सारी गाँव से भगवती नन्दा भावुक क्षणों के साथ विदा हो गई है। महिलाओं ने पौराणिक जागरों व धियाणियों ने पुष्प अक्षत्रों से सारी गाँव से दूर खेत – खलिहानों तक भगवती नन्दा को विदा किया। […]

You May Like