मिशन कोशिश पर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित
केएस असवाल
गौचर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) के प्राचार्य आकाश सारस्वत के दिशा निर्देशन में आज नारायणबगड विकासखंड के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का मिशन कोशिश पर एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड के सभागार में किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी नारायण बगड़ के संयोजन में और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर के सौजन्य से हुई कार्यशाला में सहयोगी संस्था अजीज प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्यों ने संदर्भदाता की भूमिका निभाई।
ब्लॉक संसाधन केंद्र नारायणबगड के समन्वयक मातीउर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि मिशन कोशिश कार्यक्रम वर्ष 2019 से एससीईआरटी द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें पूर्व कक्षा में संप्राप्ति पर हुई क्षति की पूर्ति की जाती है। यह कार्यक्रम अप्रैल से जून माह में विद्यालयों में संपादित होता है। वर्तमान में जनपद के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।कार्यशाला में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी ने शिक्षक साथियों को बच्चों को ध्यान में रखते हुए अपनी शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावी बनाने की बात कही।
डायट प्रवक्ता एवं नारायणबगड़ विकासखंड के मेंटर राजेंद्र प्रसाद मैखुरी ने मिशन कोशिश के उद्देश्यों के साथ ही विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा, बाल शोध मेला, दीवार पत्रिका के निमार्ण , सशक्त पुस्तकालय और किचन गार्डन निर्माण की बात कही।अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन से विवेक सोनी ने विषयवार सीखने के प्रतिफल के तहत अपनी बात रखी। कार्यशाला में न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के समन्वयक रघुनाथ सिंह रावत, सतीश चंद्र सिलोडी, दर्शन गिरी , मीनाक्षी, देवदूत, भीम सिंह, राम सिंह और प्रशांत नेगी समेत 40 माध्यामिक और प्राथमिक के 45 शिक्षक और शिक्षिकाओं में प्रतिभागिता की।