ऊखीमठ। देव स्थानम् बोर्ड महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर को अनेक प्रकार के फूलों से सजाया गया है जिससे मन्दिर भव्य व दिव्य बना हुआ है। देव स्थानम् बोर्ड ने आगामी यात्रा सीजन के लिए विभिन्न धामों में प्रधान पुजारियों की तैनाती कर दी हैं जबकि महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में विभिन्न समाजसेवियों द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
देव स्थानम् बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार आगामी यात्रा सीजन में बागेश लिंग केदारनाथ धाम के प्रधान पुजारी का जिम्मा दिया गया है जबकि मदमहेश्वर धाम में शिव लिंग, विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी में शशिधर लिंग, ओकारेश्वर मन्दिर में शिव शंकर लिंग को तैनात किया गया है जबकि टी गंगाधर लिंग को अतिरिक्त की जिम्मेदारी दी गयी है। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर में हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले जी महाराज व माता मंगला की प्ररेणा से तल्ला नागपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा दरमोडा तथा दिल्ली निवासी प्रमुख सस्तोगी,अनिल गोयल, नरोत्तम शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।
वहीं दूसरी ओर भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि निर्धारित समय से एक घन्टे बाद घोषित होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की। पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भटट्, रणजीत रावत का कहना है कि देव स्थानम् बोर्ड द्वारा भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि घोषित होने का समय नौ बजे रखा गया था मगर कपाट खोलने की तिथि निर्धारित समय से एक घन्टे विलम्ब से होने में कहीं न कहीं देव स्थानम् बोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही उजागर हुई है!