चमोली के मनरेगा जिला कार्यकारिणी एवं विकास खंडों से आए मनरेगा कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली व जिला विकास अधिकारी चमोली को ज्ञापन दिया। जिला कार्यकारिणी द्वारा बताया गया की समस्त मनरेगा कार्मिक के हड़ताल के दौरान का 3 माह के मानदेय का भुगतान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बावजूद अभी तक मनरेगा कार्मिक को नही हुआ । विगत 4 माह से मानदेय शासन द्वारा प्राप्त नही हुआ। यहाँ तक दिवाली जैसे शुभ अवसर पर भी हमारे बारे में नहीं सोचा गया। सात माह से मानदेय ना मिलने से मनरेगा कार्मिक अपने रोजमर्रा के खर्चे तक नही कर पा रहे हैं साथ ही कार्मिक के पास अपने दायित्व के निर्वहन हेतु भी धनराशि नही हैं।जिस कारण मनरेगा योजना के लक्ष्यों को पूर्ण करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कार्मिकों के समय से मानदेय न मिलने के कारण योजना की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना है। ज्ञापन देने में रुचि पाण्डे, सुभाष डिमरी, रूचि भंडारी, तारिक मियां, सुरेंद्र नेगी, संजय, उदयभान, विक्रम रावत, आशुतोष, प्रकाश राणा आदि शामिल थे।
उत्तराखंड को 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास : मुख्यमंत्री
Sat Nov 27 , 2021