भूस्खलन ने खोली सरकार और प्रशासन की पोल – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

भूस्खलन ने खोली सरकार और प्रशासन की पोल 

 

भारी बारिश से मठ गांव में भारी भूस्खलन होने से दो गौशाला खतरे की जद में हैं। वहीं भूस्खलन से ग्रामीणों की 200 से अधिक काश्तकारी भूमि तबाह हो गई है। प्रशासन द्वारा मौके का मुआयना कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री दी गई है। क्षेत्रीय विधायक द्वारा ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली गई। जिसके चलते ग्रामीणों में नाराजगी है। दरअसल निरंतर हो रही मूसलाधार बारिश से पिछले सप्ताह दशोली ब्लाक के मठ गांव में भारी भूस्खलन हुआ है जिससे ग्रामीणों की सैकड़ों काश्तकारी भूमि तबाह हो गई है। वहीं भूस्खलन से आनंद सिंह नेगी की दो गौशाला खतरे की जद में आ गई हैं। आनंद सिंह नेगी द्वारा आनन-फानन में गौशाला में बंधी गायों को लोगों की गौशाला में सुरक्षित बांध दी गई है। भारी भूस्खलन से डबल सिंह, आनंद सिंह, जगदीश सिंह, कुंवर सिंह, वीरेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, मोहन प्रसाद पंत, जगदीश प्रसाद, वंशी प्रसाद, प्रकाश सेमवाल सहित अन्य कई लोगों की 200 से अधिक काश्तकारी भूमि तबाह हो गई है।

भारी भूस्खलन से मठ गांव को भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा हर दिन रतजगा कर रात्रि काटी जा रही है। इस घटना के बाद चमोली प्रशासन से तहसीलदार और पटवारी ने मौके का मुआयना किया गया है। और मुआवजा का भरोसा दिलाया गया है। लेकिन क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट द्वारा ग्रामीणों की कोई सुध अभी तक नहीं ली गई, जिसके चलते लोगों में आक्रोश है। पिछले वर्ष ही भारी बारिश से ग्रामीणों की 100 से अधिक काश्तकारी भूमि आपदा से तबाह हो गई थी। जिसका मुआवजा ग्रामीणों को अभी तक एक ढेला तक नहीं मिला है। वहीं पिछली आपदा के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि भ इस बार फिर भूस्खलन ने लोगों को एक और बड़ा जख्म दिया है। भारी भूस्खलन से जहां ग्रामीणों की काश्तकारी भूमि पूरी तरह बर्बाद हो गई है। वहीं भूस्खलन से गांव भी खतरे की जद में आ गया है। ग्रामीण हरीश नेगी ने बताया कि पिछली आपदा और सड़क कटिंग में जो भूमि 10 वर्ष पहले कट चुकी है अभी तक उसका मुआवजा नहीं मिला है। ऐसे में क्या उम्मीद करें के इस बार की भूस्खलन का मुवावजा लोगों को मिल पाए, सब भगवान भरोसे है।

Next Post

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान से प्रस्तावित निर्माण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण - संजय कुंवर बदरीनाथ

संजय कुँवर बदरीनाथ बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित निर्माण कार्यो को लेकर  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रविवार को बद्रीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ जीएमवीएन में अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रस्तावित निर्माण कार्यो को समयबद्धता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। […]

You May Like