रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि ओम प्रकाश भट्ट की अध्यक्षता में महाविद्यालय जोशीमठ में कई छात्रों ने ली सदस्यता। चमोली जिले के सीमांत विकासखंड जोशीमठ में यूथ रेड क्रॉस सोसायटी का गठन किया गया। यूथ रेडक्रॉस जनपद चमोली में प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहयोग और यूथ रेड क्रॉस के जनपद प्रभारी ओमप्रकाश डोभाल के सहयोग से 50 छात्रों ने रेड क्रॉस की सदस्यता ली। महाविद्यालय जोशीमठ के रेडक्रॉस यूथ सोसायटी के समन्वयक डॉ अरुण कुमार की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर डाँ चरण सिंह राणा,डाँ नवीन कोहली,डाँ पवन कुमार,डाँ राजेन्द्र सिंह,डाँ धीरैन्द्र सिंह,डाँ किशोरी लाल,डाँ अरूण कुमार उपस्थित थे।