जोशीमठ की अंशिका,अदिति, और दिया करेंगी में कोलकाता नेशनल टी०टी०चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन
संजय कुंवर
जोशीमठ : नेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट, कलकत्ता के लिए रवाना हुईं जोशीमठ की तीन बेटियां
आप सभी को यह जान कर अत्यंत खुशी होगी कि 6 जनवरी से 14 जनवरी से कोलकाता ,पश्चिम बंगाल में होने वाली Utt 85th Inter State youth and junior नेशनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चमोली जिला के टी०टी० खेल इतिहास में पहली बार हमारे जोशीमठ प्रखण्ड चमोली जिला से उत्तराखंड राज्य टी०टी० टीम से जोशीमठ की एक नही वरन एक साथ तीन तीन होनहार बेटियां टी०टी० खिलाडी अंशिका नेगी,अदिति नेगी और दीया सैनी प्रतिभाग करने हेतु कोलकाता ,पश्चिम बंगाल के लिए आज हरिद्वार से ट्रेन से रवाना हो चुके हैं। जोशीमठ की इन तीनों होनहार टीटी खिलाड़ी की आयु मात्र बारह वर्ष से भी कम है और कोलकाता टीटी नेशनल मे प्रतिभाग करने हेतु इन तीनों होनहार टीटी खिलाड़ी बालिकाओं ने अपनी आयु से पांच वर्ष बड़े आयु वर्ग अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्तराखंड राज्य टीटी टीम में बड़ी मेहनत से अपना स्थान बना कर यह उपलब्धि हासिल की है। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में खेल विभाग ,जिला चमोली द्वारा रोजाना आयोजित किए जाने वाले टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शंभू प्रसाद चमोला प्रधानाचार्य,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जोशीमठ द्वारा कोलकाता नेशनल लेवल टी०टी० कंपीटीशन में प्रतिभाग करने जाने हेतु जोशीमठ के होनहार टीटी खिलाड़ी बच्चों को कोलकाता नेशनल टीटी खेल प्रतियोगिता में अच्छे खेल प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया गया । इस अवसर पर टीटी खिलाड़ी बच्चों के साथ उनके अभिभावक और टीटी खेल प्रशिक्षक विजय कुमार, जोशीमठ उपस्थित रहे।