जोशीमठ : सीमांत में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश और पहाड़ियों पर बर्फबारी

Team PahadRaftar

सीमांत जोशीमठ में तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश और पहाड़ियों पर बर्फबारी जारी

संजय कुंवर

जोशीमठ : सूबे के सीमांत जनपद चमोली में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से बादलों ने डेरा जमाया हुआ है, उच्च हिमालई क्षेत्र लोकपाल घाटी, चिनाव वैली, एरा टॉप, पांगरचूला,लार्ड कर्जन ट्रैक, बंशी नारायण मानपाई क्षेत्र, खिरो वैली,में सुबह से हल्की बर्फबारी होने की खबर है। वहीं जोशीमठ क्षेत्र के निचले नगरीय इलाकों में सुबह की शुरुआत झमाझम हल्की बारिश की फुहारों के साथ हुई है, साथ ही आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर सुबह से हल्का हिमपात हो रहा है। नगर क्षेत्र में तेज गर्जन के साथ हवाएं भी चल रही है, वहीं राज्य मौसम विभाग ने भी कुछ पहाड़ी जिलों में में तेज गर्जन के साथ हवाओ के चलने और हल्की बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है।

Next Post

ऊखीमठ : मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों व यात्रा तैयारीयों का लिया जायजा

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : मुख्य सचिव उत्तराखण्ड राधा रतूड़ी ने सोमवार को श्री केदारनाथ धाम पहुंचकर पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लेते हुए समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आस्था पथ, गेस्ट हाउस, मंदाकिनी- सरस्वती घाट, म्यूजियम, केदारनाथ मंदिर परिसर, शिव उद्यान, हॉस्पिटल सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते […]

You May Like