गोपेश्वर : टीएचडीसी ने शहीद प्रदीप रावत के स्वजनों की मदद के लिए एक लाख का चेक एसपी चमोली को सौंपा

Team PahadRaftar

शहीद उनि प्रदीप रावत के स्वजनों की मदद हेतु टीएचडीसी पीपलकोटी ने जुटाई 1,05,000 रूपए की आर्थिक सहायता, पुलिस अधीक्षक को सौंपा चेक

गत जुलाई माह में चमोली में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में ड्यूटी के दौरान उनि प्रदीप रावत जी शहीद हो गये थे, विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड अलकनन्दा पुरम पीपलकोटी द्वारा मानवीय रुख अपनाते हुए उनके परिजनों की आर्थिक सहायता हेतु उनके अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से 1,05,000 रुपए की धनराशि एकत्र की गई।
टीएचडीसी के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को पुलिस कार्यालय चमोली में पुलिस अधीक्षक चमोली को चेक सौंपा गया व हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
टीएचडीसी के अधिकारियों ने बताया कि स्व प्रदीप रावत अपने सौम्य/ शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे व अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, श्री आर0एन0सिंह विशेष कार्य अधिकारी(परियोजना), श्री अजय वर्मा महा प्रबन्धक (परियोजना), श्री जितेन्द्र सिंह विष्ट अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), श्री एस0बी0प्रसाद उप महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : बहिनों ने बांधी सैनिक भाईयों की कलाई पर राखियां

केएस असवाल 8वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल गौचर द्वारा रक्षाबंधन पर्व को धूम-धाम से मनाया गया। गौचर  : आईटीबीपी के गौचर कैम्प परिसर में श्री हफीजुल्लाह सिद्दीकी सेनानी, 8वीं वाहिनी कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में गुरुवार को रक्षाबंधन के पर्व पर सरस्वती शिशु मन्दिर गौचर की बालिकाओं द्वारा […]

You May Like