गौचर : हंस फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर में 125 लोगों का हुआ नेत्र परीक्षण

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के द्वारा गौचर में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के द्वारा नगरपालिका क्षेत्र गौचर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें 125 से अधिक जरुरतमंदों ने अपनी आंखों का परीक्षण करवाया गया।

द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के कोऑर्डिनेटर दीपक गुसाईं ने बताया कि शिविर में 125 से अधिक जरुरतमंदों की आंखों का परीक्षण डाक्टर प्रशांत जुगरान द्वारा किया गया। जिनमें से कुछ लोगों को आई ड्रॉप व नजर के चश्मे निःशुल्क वितरित किए गये है। तथा 30 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई है। जिन्हें हंस फाउंडेशन की ओर से कल 25 अप्रैल को अपने वाहन से जनरल अस्पताल सतपुली आंखों के ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। तथा आपरेशन के बाद अपने वाहन से गौचर में पहुंचा दिया जायेगा।शिविर में डाक्टर प्रशांत जुगरान के अलावा कोर्डिनेटर दीपक गुसाईं, सहायक रविन्द्र नेगी के अलावा इस अवसर पर सहयोग प्रदान करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पंवार व पूर्व डीसीपी मेम्बर इन्दु पंवार आदि मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : मद्महेश्वर यात्रा पड़ाव के विकास में सेंचुरी जोन बना बाधक, मूलभूत सुविधाओं का अभाव

लक्ष्मण सिंह नेगी ऊखीमठ – पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान मद्महेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों के चहुंमुखी विकास में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग का सेन्चुरी वन अधिनियम बाधक बना हुआ है जिससे मद्महेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों में यातायात, स्वास्थ्य, विद्युत, संचार सुविधाओं का […]

You May Like