पांच सालों से दशोली विकासखंड के नैथोली मजोठी सड़क का मामला वन भूमि अधिनियम के पेंच के चलते फंसा हुआ है। सड़क का निर्माण न होने के कारण ग्रामीण आज भी तीन किमी पैदल चलकर गांव तक पहुंचने को मजबूर हैं।
बताया गया कि वर्ष 2016 में चमोली लासी मजोठी मोटर मार्ग के किमी 21 से सात किमी संपर्क सड़क नैथोली मजोठी के लिए स्वीकृत हुई थी। मगर पांच सालों से सड़क वन भूमि हस्तांतरण के चलते लटकी हुई है। स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत इस सड़क को स्वीकृ़ति मिलने के बाद ग्रामीणों को आस थी कि अब जल्द ही उनका गांव यातायात सुविधा से जुड़ेगा। नैथोली के ग्रामीण राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सड़क का सपना अभी बहुत दूर है। कहा कि विभागों की लापरवाही के कारण पांच साल पहले स्वीकृत सड़क का निर्माण आज तक न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीन बहुखंडी ने कहा कि वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई विभिन्न स्तरों पर लटकी हुई है। यह कार्रवाई होते ही सड़क पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।