विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला दिव्यांग पुर्नवास केंद्र व स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिव्यांगों को हवील चेयर सहित अन्य उपकरण वितरित किए गए। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगों को भी सम्मानित किया गया।
इस वर्ष विश्व दिव्यांग दिवस की थीम पूर्ण सहभागिता व समानता पर गोपेश्वर में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा.गुमान सिंह राणा ने कहा कि दिव्यांगों की चिकित्सकीय समस्याओं के निराकरण के लिए चिकित्सा महकमा प्रयासरत है। उन्होंने आम व्यक्तियों का आहवान किया कि समाज के अन्य व्यक्तियों की तरह दिव्यांगों को भी समानता की नजरों से देखें। विशिष्ट अतिथि अपर मख्य चिकित्सा अधिकारी डा.उमा रावत ने कहा कि दिव्यांग अपनी दिव्यांगता को कमजोरी न बनाएं। आज विश्व में कई ऐसे दिव्यांग हैं जो कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपना नाम व देश का नाम ऊंचा किए हुए हैं। दिव्यांग पुर्नवास केंद्र के नोडल अधिकारी बृजमोहन सिंह नेगी ने कहा कि समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के माध्यम से दिव्यांगों के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। दिव्यांगों को चाहिए कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। इस दौरान उन्होंने यूडीआइडी कार्ड बनाने, दिव्यांग पेंशन सहित अन्य समस्याअों के निराकरण के लिए केंद्र की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र दानू, अरविंद सिंह बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान दिव्यांग सुलोचना देवी को हवील चेयर, धीर सिंह झिंक्वांण को बैशाखी व शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। जिले के 30 अन्य दिव्यांगों को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।