हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित कार्यों को तेजी से पूरा करें : डीएम
संजय कुंवर
चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बृहस्पतिवार को हेमकुंड यात्रा मार्ग पर संचालित अवस्थापना विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदाई संस्था लोनिवि को निर्देशित किया कि मैन पावर बढ़ाते हुए पुलना से भ्यूंडार तक यात्रा मार्ग पर संचालित कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। भ्यूंडार से आगे पैदल यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जो भी कार्य संभव है उनको तत्काल शुरू करें। विद्युत विभाग को ईडीसी से समन्वय स्थापित करते हुए यात्रा मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के रख रखाव एवं संचालन हेतु ईडीसी को हस्तांतरित करने को कहा। जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर सभी टीटीएसपी का सर्वे कार्य शुरू करने और घोडे खच्चरों के लिए गर्म पानी की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई को गोविन्द घाट से पुलना तक क्षतिग्रस्त पुश्तों को ठीक करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम चन्द्रशेखर वशिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय, लोनिवि के अधिशासी अभियंता आरएस चौहान, गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेे।