रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम संपन्न – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ : गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी विद्यापीठ में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव पखवाड़े का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व पुरूस्कार वितरण के साथ हो गया है। नमामि गंगे के तहत आयोजित गंगा उत्सव पखवाड़े के समापन अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विद्यालय परिवार ने जनमानस से गंगा की पवित्रता बनाने का आवाह्न किया। दो सप्ताह से अधिक समय तक चले गंगा उत्सव पखवाड़े में विद्यालय के पांच दर्जन नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। गंगा उत्सव पखवाड़े के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने कहा कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत केन्द्र सरकार की पहल पर लम्बे समय से नमामि गंगे का संचालन कर गंगा की पवित्रता को कायम रखने की दिखा में सराहनीय प्रयास किया जा रहा है तथा इस योजना का संचालन केन्द्र व राज्य सरकारों के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने नौनिहालों को आश्वासन देते हुए कहा कि गंगाधर मैठाणी महाविद्यालय विद्यापीठ में शीध्र बीएससी की कक्षायें संचालित करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से वार्ता की जायेगी।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि आयुर्वेदिक फार्मेसी विद्यापीठ के प्राचार्य डा0 हर्षवर्धन बेजवाल ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए हर एक नौनिहाल को सजग होना पडे़गा क्योंकि भविष्य में राष्ट्र का भार युवाओं के कंधों पर है। उन्होंने नौनिहालों का आवाहन करते हुए कहा कि उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको मत।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पी एस जगवाण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा की पवित्रता को कायम रखने के लिए सामूहिक पहल होने चाहिए तथा इस मिशन को सफल बनाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा0 गणेश भागवत ने बताया कि इस महाविद्यालय में गंगा उत्सव कार्यक्रम का श्रीगणेश मार्च 2021 में हुआ था तथा विगत नवम्बर माह सहित अभी तक तीन गंगा उत्सव पखवाड़ों का आयोजन किया गया तथा 16 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित गंगा उत्सव पखवाड़े में नौनिहालों तथा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से अनेक जानकारियां दी गयी तथा इन फार गंगा, पेन्टिंग, भाषण सहित अनेक प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिसमें नौनिहालों ने बढ़ – चढ़कर भागीदारी की। गंगा उत्सव पखवाड़े के समापन अवसर पर छात्रा रागिनी द्वारा गंगा की धार्मिक महत्ता की विस्तृत जानकारी दी गयी जबकि अन्य नौनिहालों द्वारा अनेक सांस्कृतिक व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम का संचालन डा0 अनुराग भण्डारी ने किया! इस मौके पर डॉ0 नीतू, डा0 आजाद सिंह डॉ0 मोनिका, डॉ मनोज कुमार रक्षित बगवाडी, रोहित, कैलाश रावत, मोनिका, आशा, मनीषा, साक्षी, माधुरी, राखी, अनीषा, ज्योति सहित कई दर्जन छात्र – छात्रायें मौजूद रहे।

Next Post

22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट - संजय कुंवर जोशीमठ

गोविंदधाम : आगामी 22 मई को आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट संजय कुंवर,घांघरिया,जोशीमठ सिक्ख धर्म के आस्था का प्रमुख केंद्र श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट इस वर्ष 22 मई को खुलेंगे। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया […]

You May Like