चमोली : शिक्षक मनोज सती के सहयोग से बंगथल बूथ पर मतदान कर्मियों ने किया पौधारोपण

Team PahadRaftar

चमोली : लोकसभा चुनाव को यादगार बनाने के लिए शिक्षक व प्रकृति प्रेमी मनोज सती के सहयोग से मतदान कर्मियों ने किया फलदार पौधारोपण।

लोकसभा चुनाव में पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा भले गायब रहा हो, लेकिन शिक्षक मनोज सती के सहयोग से बदरीनाथ विधानसभा के बंगथल विद्यालय में मतदान कर्मियों ने मतदान संपन्न कर पौध रोपण किया गया। और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया। इस अवसर पर पीठासीन अधिकारी दिग्विजय कुंवर, बीएलओ विजय नेगी, मिलन मिश्रा, दिव्यांशु, रामलाल, कन्हैया भट्ट, भोजन माता सुमति देवी, पुलिस कर्मिक विनोद कुमार, बलजीत सिंह उपस्थित रहे।

Next Post

जोशीमठ में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें तो ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी

जोशीमठ में मौसम ने ली करवट, नगर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की बौछारें तो ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी संजय कुंवर सूबे के पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से दोपहर बाद लगातार मौसम करवट बदल रहा है, चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में शनिवार को एकबार […]

You May Like