ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ हाईवे पांचवें दिन में कमेडा में आवाजाही के लिए खुला

Team PahadRaftar

केएस असवाल

ब्रेकिंग न्यूज़ : बदरीनाथ हाईवे पांचवें दिन में कमेडा में आवाजाही के लिए खुला। तीर्थयात्रियों, स्थानीय लोगों के साथ ही एनएच व चमोली प्रशासन ने ली राहत की सांस।

चमोली जिले में भारी बारिश से रविवार रात्रि को गौचर के पास कमेड़ा में भूधंसाव होने से बदरीनाथ हाईवे लगभग 100 मीटर वास आउट हो गया था। जिसको खोलने के लिए एनएच द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया गया साथ ही स्थानीय अन्य कंपनियों से भी मदद ली गई। निरंतर रात – दिन काम करने के बाद आज लगभग 11: 30 बजे हाईवे यातायात के लिए खोल दिया गया है। जिससे तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

 

Next Post

गौचर : बदरीनाथ हाईवे कमेडा में खुलने के बाद सैकड़ों खड़े वाहन निकाले गए, चुनौतियां अभी आगे भी बनी रहेगी!

केएस असवाल गौचर : पिछले पांच दिनों से जनपद चमोली के प्रवेश द्वार कमेड़ा जखेड़ में बंद ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को अस्थाई रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है। मार्ग खुलते ही पिछले पांच दिनों से खड़े सैकड़ों वाहन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं। […]

You May Like