भवन निर्माण के लिए एक दशक में नहीं मिली भूमि, स्वीकृत धनराशि हुई वापस

Team PahadRaftar

भवन निर्माण के लिए एक दशक में नहीं मिली भूमि, स्वीकृत धनराशि हुई वापस

देवाल विकासखंड के बमोटिया गांव में जूनियर हाइस्कूल भवन निर्माण के लिए एक दशक बाद भी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। एेसे में जूनियर की कक्षाओं का संचालन प्राथमिक विद्यालय में ही संचालित हो रहा है। यहां भी पर्याप्त कक्षा कक्ष न होने के कारण बरामदे में कक्षाएं संचालित करनी पड़ रही है।

बमोटिया के ग्रामीण रमेश चंद्र का कहना है कि वर्ष 2013 में जूनियर हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए 17.51 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी। लेकिन भूमि उपलब्ध न होने के कारण यह राशि वापस चले गई। अब प्राथमिक के 28 व जूनियर के 24 छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्राथमिक विद्यालय बमोटिया में ही हो रही है। उन्होंने बताया कि कक्षा कक्षों की कमी के कारण बरामदे में जूनियर की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। बताया कि बरसात के दौरान तो अधिकतर समय जूनियर की कक्षाएं ठप ही रहती है। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी जीडी कुनियाल का कहना है कि जूनियर भवन के भवन निर्माण के लिए भूमि तलाशी जा रही है। भूमि उपलब्ध होने पर विद्यालय भवन निर्माण का प्रस्ताव दुबारा शासन को भेजा जाएगा।

Next Post

जेम्स एकेडमी स्कूल गोपेश्वर द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन - पहाड़ रफ्तार

जिला मुख्यालय गोपेश्वर जेम्स एकेडमी स्कूल द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रदर्शनी लगाई गई। वर्तमान समय में विज्ञान व उसके विकास से पड़ने वाले प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण, जल संरक्षण ,भूमि संरक्षण, सौर ऊर्जा व मानव शरीर से संबंधित मुख्य […]

You May Like